जनकल्याण के लिए की शिवाराधना

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। श्रावण मास के पावन अवसर पर सोमवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने पौराणिक तामेश्वरनाथ धाम पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मेला परिसर का भ्रमण कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था तथा भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अधिकारियों ने श्रावण मास, कांवड़ यात्रा व जलाभिषेक कार्यक्रमों की समुचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि कांवड़ मेला ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी व कर्मचारी कांवड़ियों के मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतें और उनकी हर सम्भव सहायता करें। किसी श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने या कोई अप्रिय घटना होने की स्थिति में त्वरित मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु मार्गों पर बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन तथा यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही यातायात डायवर्जन प्लान को प्रभावी ढंग से लागू करने व अनुशासित ट्रैफिक संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

तामेश्वरधाम परिसर में अग्निशमन दल, वालंटियर्स, खोया-पाया केंद्र सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता पर भी जिलाधिकारी ने दिशा-निर्देश दिए। मंदिर परिसर, पांडाल, पोखरा क्षेत्र व आस-पास के हिस्सों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर उन्होंने पूजा व जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से आपसी सौहार्द एवं शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि भगवान शिव का जलाभिषेक पूरी श्रद्धा व संयम से करें।

इस अवसर पर प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।