July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम-एसपी ने तहसील सदर व मेंहदावल पहुँचकर नामांकन प्रक्रिया व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत जारी नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत तहसील खलीलाबाद व थाना मेंहदावल अन्तर्गत तहसील मेंहदावल में चल रही नामांकन प्रक्रिया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अधिकारीद्वय द्वारा बताया गया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजात किए गए है तथा पुलिस बल को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु रिजर्व किया गया हैl यदि किसी के भी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रमेश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह, नायब तहसीलदार सेमरियांवा प्रियका पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय, प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल रविन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।