
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। श्रावण मास के तृतीय सोमवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने पौराणिक तामेश्वरनाथ धाम पहुंचकर शिव भक्तों संग जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र का भ्रमण कर कानून-व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं कांवर यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, मार्गों की बैरिकेडिंग, यातायात डायवर्जन, चिकित्सा सुविधा एवं साफ-सफाई आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि किसी भी श्रद्धालु या कांवरिया को यदि स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो तो तत्काल प्राथमिक उपचार एवं चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी ड्यूटी में लगे अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं के साथ शालीनता से व्यवहार किया जाए और उनकी हरसंभव सहायता की जाए। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए डायवर्जन प्लान को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश भी दिए।
श्री तामेश्वरनाथ धाम परिसर के साथ ही पंडाल, पोखरे व अन्य प्रमुख स्थानों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पूजा व जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर कानून व्यवस्था की ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।