July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देर शाम भरौली पंहुचे डीएम एसपी ने लिया बार्डर का जायजा

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
देर शाम जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा एक साथ अचानक भरौली चौराहे पर पहुंच गये। यहां चौराहे पर निरीक्षण के उपरांत रास्ता संकरा,लाइट की कमी आदि समस्याओं को देखा। भरौली चौराहे के बाद सभी अधिकारी गण नये पुल से बक्सर गोलम्बर तक गये। वहां आबकारी चेक पोस्ट पर काफी जाम की स्थिति थी।वापस आकर पुलिस अधिक्षक ने थाना प्रभारी नरहीं पन्ने लाल को भरौली चौराहे पर जांच करने का निर्देश दिया।
इस दौरान, एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद,सीओ सदर शुभ सुचित कुमार, यातायात पुलिस से समद खान, नरहीं प्रभारी पन्ने लाल सहित,चौकी प्रभारी कोरण्टाडीह राजेश प्रभाकर मौजूद रहे।