Monday, October 13, 2025
HomeNewsbeatडीएम-एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

डीएम-एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी 12 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा.) परीक्षा-2025 को नकलविहीन, पारदर्शी और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, प्रवेश व निकास द्वार की निगरानी व्यवस्था तथा परीक्षार्थियों की सुविधाओं का जायजा लिया।
डीएम-एसपी ने एच.आर.पी.जी. कॉलेज, हीरालाल इंटर कॉलेज, नेहरू कृषक इंटर कॉलेज और मौलाना आजाद इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, सिटिंग प्लान और अन्य तैयारियों की जानकारी विद्यालय प्रधानाचार्यों से प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को असुविधा न हो। सभी अधिकारी पूरी तत्परता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें ताकि परीक्षा शांतिपूर्वक और सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments