
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2025 सोमवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी ने किया संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्कता और सौम्यता के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करना हमारी प्राथमिकता है। हमने सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि हमने परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया है ताकि परीक्षा के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो। हमने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं ताकि परीक्षा की निगरानी की जा सके।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम