Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatडीएम-एसपी ने किया मगहर व लेडुआ-महुआ में सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण

डीएम-एसपी ने किया मगहर व लेडुआ-महुआ में सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले में शुक्रवार की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने संयुक्त रूप से खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत मगहर कस्बे एवं थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत लेडुआ महुआ में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय ने पैदल गश्त कर सुरक्षा प्रबंधों का बारीकी से निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवांछनीय एवं अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और किसी भी प्रकार की गतिविधि सामने आने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/idol-immersion-took-place-amidst-reverence-and-joy-in-salempur/


जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की कि शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से नमाज एवं विसर्जन में सम्मिलित हों।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा राकेश कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments