

धनघटा एवं हरिहरपुर में पैदल मार्च कर कानून व्यवस्था का लिया जायजा
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने जनपद में नगरीय निकाय चुनाव-2023 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत संयुक्त रूप से तहसील धनघटा में नामांकन स्थल, स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा आरओ, एआरओ के बैठने का स्थान, नामांकन हेतु पर्चा बिक्री स्थल आदि को देखा गया।
निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा धनघटा एवं हरिहरपुर में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर कानून व्यवस्था का जायजा भी लिया गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद में निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 17 से 24 अप्रैल तक चलेगी, नामांकन पत्रों की संवीक्षा दिनांक 25 अप्रैल को, अभ्यर्थन वापसी दिनांक 27 अप्रैल तथा प्रतीक चिन्ह का आवंटन दिनांक 28 अप्रैल को किया जाएगा। मतदान प्रक्रिया दिनांक 11 मई को कराई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ. रवींद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा, तहसीलदार रत्नेश तिवारी सहित संबंधित अधिकारी एवं पुलिस बल के जवान आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस