December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम-एसपी ने निकाय चुनाव के दृष्टिगत मगहर के पोलिंग बूथों का जायजा लेते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने शनिवार को आगामी उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव-2023 के दृष्टिगत जनपद के मॉडर्न प्राइमरी स्कूल मगहर, उच्च प्राथमिक विद्यालय मगहर प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय काजीपुर, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मगहर , आचार्य रामविलास इंटर कॉलेज काजीपुर सहित विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।
अधिकारीद्वय ने मतदान के दृष्टिगत बूथों पर की गई व्यवस्थाओं विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि का जायजा लिया तथा मतदान केंद्र पर सुरक्षा संबंधी आवश्यक सुधार हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर बलदाऊ शर्मा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक उनि जितेन्द्र यादव, चौकी प्रभारी मगहर रजनीश राय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहेl