Wednesday, January 7, 2026
Homeउत्तर प्रदेशडीएम-एसपी ने बारावफात को सकुशल संपन्न कराने के लिए मगहर में किया...

डीएम-एसपी ने बारावफात को सकुशल संपन्न कराने के लिए मगहर में किया पैदल गश्त

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से बारावाफात को सकुशल संपन्न कराने, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु मगहर में पैदल गश्त किया गया।
अधिकारीद्वय द्वारा गश्त के दौरान धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों, असामाजिक तत्वों, किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियां दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें, साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भड़काऊ, गलत, अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें।
पैदल गश्त के दौरान लोगों से शांति व आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सतीश कुमार सिंह सहित पुलिस फोर्स एवं संबंधित आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में डीएम और एसपी ने जिले अन्य स्थानों का दौरा कर लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को मनाने की अपील किए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments