महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा विभिन्न क्रिटिकल बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राधा कुमारी इंटर कॉलेज में स्थापित बूथों का स्थलीय निरीक्षण, भौतिक सत्यापन किया और बूथ के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली। एसडीएम निचलौल मुकेश सिंह ने बताया कि विद्यालय में कुल 06 बूथ हैं, जिनमे 03 को क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में रखा गया है। जिलाधिकारी ने निरंतर समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।
दोनो अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय सिंदुरिया प्रथम को भी देखा। जिलाधिकारी ने मतदान हेतु चिन्हित कक्षों को देखा और आवश्यक निर्देश दिया। विद्यालय में कुल 04 बूथ स्थापित बनाए गए हैं।
उन्होंने क्रिटिकल और वर्नेबल पोलिंग बूथों सहित सामान्य बूथों के लिए निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार बूथों की कमियों को ससमय दुरुस्त कराने का निर्देश दिया, ताकि चुनाव के समय कोई समस्या न होने पाए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम निचलौल मुकेश सिंह, ठूठीबारी थानाध्यक्ष नीरज राय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि