
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न कराने के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना धनघटा अंतर्गत कस्बा धनघटा के प्रमुख स्थानों पर पैदल मार्च किया गया।
अधिकारीद्वय द्वारा पैदल मार्च के दौरान व्यापारियों, दुकानदारों, राहगीरों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया व लोगों से संवाद स्थापित कर त्यौहारों को मिलजुल कर सकुशल, शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्वक मनाने, अफवाह पर ध्यान न देने हेतु आमजनमानस से अपील की गई एवं जनता को पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक धनघटा राकेश कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक महुली अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ उनि. धनघटा हरिनारायण दीक्षित, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!