July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ मिलकर योजना के तहत एक मॉडल सोलर गांव के चयन पर विस्तार से चर्चा की। यह निर्णय लिया गया कि चयनित ग्राम में शत-प्रतिशत घरों पर सोलर रूफटॉप प्लांट, सोलर पंप तथा सड़क मार्गों पर सोलर स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना की जाएगी। साथ ही पंचायत भवन, विद्यालय, स्वास्थ्य उपकेंद्र जैसे सभी सरकारी भवनों पर भी सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देना, ऊर्जा आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना तथा पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, यूपीनेडा के परियोजना निदेशक अरविंद वर्मा सहित समिति के अन्य अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

You may have missed