Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

डीएम ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना(दलहन/ तिलहन ) की जिला अधिशासी समिति व राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की परिचालन समिति एवं आत्मा योजना व इन-सीटू योजना की गवर्निंग बोर्ड की तथा जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक गांधी सभागार विकास भवन, देवरिया में की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कृषक प्रशिक्षण के अन्तर्गत अधिक से अधिक कृषकों को प्रदेश के बाहर प्रशिक्षण हेतु भेजे जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने समिति के उपस्थित सदस्यों से सुझाव प्राप्त कर कार्ययोजना में सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये ।
भूमि संरक्षण अधिकारी / सदस्य डा० घनश्याम वर्मा द्वारा भूमि संरक्षण विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
उप कृषि निदेशक / सचिव विकेश कुमार द्वारा जनपद में संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की दलहन घटक एवं तिलहन घटक में कराये गये कार्यों के बारे में उपस्थित समिति के सदस्यों के समक्ष रखा गया साथ ही राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत फसल विकास कार्यक्रम, मक्का विकास कार्यक्रम, कृषि यंत्रीकरण योजना के अन्तर्गत कराये गये विभिन्न कार्य मदों को विस्तार से बताया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments