
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत टाउन वेण्डिंग कमेटी (टीवीसी) की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी श्री तंवर द्वारा वेडिंग जोन के कॉन्सेप्ट को विस्तार से समझाते हुए जनपद के समस्त निकायों में स्ट्रीट वेण्डर्स हेतु वेण्डिंग जोन का निर्धारण करने पर बल दिया गया तथा अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद खलीलाबाद को 03 वेण्डिंग जोन तथा नगर पंचायत को एक-एक वेण्डिंग जोन बनाने हेतु निर्देशित किया। अगले 15 दिवस में नगर निकाय को जोन वाईज बांटते हुए सर्वे कराकर भूमि का चिन्हांकन करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण के साथ-साथ वेण्डर्स प्रोफाइलिंग की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 90 प्रतिशत वेण्डर्स प्रोफाइलिंग को 15 दिवस के अन्दर पूर्ण किया जाये एवं वेण्डर्स का चिन्हांकन करते हुए एक सप्ताह के अन्दर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण का वितरण कराया जाये।
इस अवसर पर तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र पाण्डेय, तहसीलदार मेंहदावल आनन्द कुमार ओझा, पी0ओ0 डूडा प्रेमेन्द्र सिंह, लीड बैंक मैनेजर पवन कुमार सिन्हा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत रणधीर कुमार, ए0ई0 पीडब्लूडी विमल कुमार, अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार यादव, यातायात निरीक्षक परमहंस, अध्यक्ष इण्डस्ट्रीज एशोसियेशन अरविन्द पाठक, व्यापार संगठन से बनर्जीलाल अग्रहरि, पूर्व सभासद कमला गौड़, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस