महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कैंप कार्यालय पर जल जीवन मिशन के तहत संचालित निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में जल जीवन मिशन में कार्यदायी संस्था जेएमसी से विद्युत संयोजन हेतु विद्युत विभाग को किए गए भुगतान की जानकारी ली। जेएमसी द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 52 परियोजनाओं में विद्युत संयोजन हेतु निर्धारित धनराशि विद्युत विभाग को प्रेषित की जा चुकी हैं, जिनमे 01 परियोजना में विद्युत संयोजन का कार्य विद्युत विभाग द्वारा पूर्ण किया जा चुका है, जबकि 06 पर कार्य निर्माणाधीन हैं। जिलाधिकारी ने विद्युत संयोजन की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, 01 माह के भीतर सभी 52 परियोजनाओं में विद्युत संयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत को दिया।
उन्होंने जेएमसी द्वारा फेज–2 की परियोजनाओं में कवर एग्रीमेंट में निर्धारित समयावधि बीतने के बावजूद कार्य पूर्ण न होने और प्रगति के संतोषजनक न होने पर पर जेएमसी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही का निर्देश दिया साथ ही एक्सईएन जल निगम को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं में कार्य भूमि विवाद या किसी अन्य कारण से लंबित हैं, उनमें संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए एक सप्ताह में समस्या का समाधान कराते हुए कार्य को शुरू करवाने का निर्देश दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन को देखते हुए परियोजना के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत युद्ध-स्तर पर करें, ताकि निर्वाचन संबंधी कार्यों और पोलिंग पार्टियों के आवागमन में कोई बाधा न पैदा हो। साथ ही पोलिंग बूथों पर पेय जल व्यवस्था को सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन एक बेहद ही अहम परियोजना है और यह शासन की शीर्ष प्राथमिकता में सम्मिलित हैं। इसलिए परियोजना के क्रियान्वयन में शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जल निगम और संबंधित कार्यदायी संस्थाएं तेजी लाते हुए, निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण करें और जो परियोजनाएं अभी शुरू नहीं हुई हैं, उन्हे तत्काल शुरू करें।
इस दौरान बैठक में एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन, अधीक्षण अभियंता विद्युत वाई.पी. सिंह, सहायक अभियंता जल निगम महेश चंद्र आजाद, सभी एक्सईएन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.