Sunday, November 2, 2025
HomeUncategorizedडीएम ने की वृक्षारोपण अभियान के तैयारियों की समीक्षा

डीएम ने की वृक्षारोपण अभियान के तैयारियों की समीक्षा

प्रमुख मार्गों पर कराएं एवेन्यू प्लांटेशन–डीएम

पौधों की सुरक्षा का करें पर्याप्त इंतजाम- डीएम

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण और गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
जिलाधिकारी ने पर्यावरणीय सुरक्षा हेतु ठोस अपशिष्ट, तरल अपशिष्ट व बायो मेडिकल वेस्ट के प्रबन्धन की जानकारी लेते हुए समस्त नगरीय निकायों और डीपीआरओ को निर्देशित किया कि अपशिष्ट प्रबंधन हेतु बनाई गई कार्ययोजना और किए जा रहे कार्यों की सूचना वन विभाग को प्रेषित करें और सार्वजनिक जलाशयों में ठोस अपशिष्ट के प्रवाह को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
उन्होने वृक्षारोपण अभियान के संदर्भ में निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त संबंधित विभाग वृक्षारोपण हेतु गड्ढों की खुदाई कार्य सोमवार की शाम तक पूर्ण कराते हुए उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर वन विभाग को प्रेषित करें। उन्होंने वृहद पौधरोपण हेतु स्थलों को चिन्हित करने और लगाए गए पौधों की सुरक्षा हेतु आवश्यक तैयारी करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को वृक्षारोपण हेतु चयनित मार्गों पर वीथि (एवेन्यू) वृक्षारोपण का निर्देश दिया।अंत्येष्टि स्थलों पर भी वृक्षारोपण हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने मैत्री वन, एकलव्य वन, गोपाल वन, त्रिवेणी वन सहित विभिन्न थीम पर वृक्षारोपण हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेन्द्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ हौसला प्रसाद, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, ईओ सदर आलोक कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग राकेश जयसवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments