Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसमीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा

समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा

परीक्षा 27 जुलाई को, 8299 अभ्यर्थी होंगे शामिल

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को शांतिपूर्ण, नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा 27 जुलाई (रविवार) को आयोजित की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह और लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि अनिल कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा से एक दिन पूर्व यानी 26 जुलाई को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण करें। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों के अप्रोच मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, साफ-सफाई आदि की गहन जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
डीएम ने कहा कि गोपनीयता की दृष्टि से प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट को ट्रेजरी से निर्धारित समय पर डबल लॉक प्रणाली के तहत प्राप्त कर कड़ी निगरानी में परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचाया जाए। उनकी वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित हो और कक्ष निरीक्षकों को नियमानुसार वितरण किया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि परीक्षा की शुचिता में किसी भी तरह की चूक को गंभीरता से लिया जाएगा, दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों की बिंदुवार जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल 19 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 8299 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। बिना पहचान पत्र के किसी को भी परीक्षा ड्यूटी की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस बैठक में परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, अपर एसडीएम सुधीर कुमार, एसडीएम खलीलाबाद अरुण कुमार, एसडीएम धनघटा डॉ. सुनील कुमार, एसडीएम मेंहदावल संजीव राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, तहसीलदार आनंद कुमार ओझा, रामजी, नायब तहसीलदार हरेराम यादव, प्रियंका तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, बीएसए अमित कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, डीपीआरओ मनोज कुमार, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, केंद्र व्यवस्थापक शैलेश कुमार पांडेय, सुमन त्रिपाठी, दिलीप मणि त्रिपाठी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक व सह-केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments