Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने की जल जीवन मिशन के योजनाओं की समीक्षा

डीएम ने की जल जीवन मिशन के योजनाओं की समीक्षा

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत संचालित निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम से संचालित परियोजनाओं की जानकारी ली। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि फेज–ll में जेएमसी की कुल 341 परियोजनाएं हैं, जिनके तहत 446 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं। इसी प्रकार फेज–lll में रिथविक कोया की 205 परियोजनाएं हैं, जिनसे 345 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं, जबकि रिथविक–कोया की 174 परियोजनाएं हैं और उनसे 302 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं।
उन्होंने तीनों कार्यदाई संस्थाओं से ट्यूब वेल, ओएचटी, पंप हाउस निर्माण सहित अन्य बिंदुओं पर हुई प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति में तेजी लाते हुए उन्हें पूर्ण करें। उन्होंने अगले एक माह का लक्ष्य निर्धारित करते हुए तीनों एजेंसियों को लक्ष्य के अनुसार कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने रिथ्विक और कोया की जनवरी, फरवरी और मार्च की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए .05 प्रतिशत एलडी चार्ज लगाने लगाने का निर्देश दिया। कहा कि यदि परियोजना में अपेक्षित प्रगति नहीं होती है तो ब्लैक लिस्ट करने जैसे कड़े उपाय भी अपनाएं। जीएमसी और ऋत्विक–कोया को पाइप लाइन बिछाने के कार्य को तेज करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही हाइड्रो टेस्टिंग और सड़क अनुरक्षण के कार्यों को भी तेज करने हेतु कड़ा निर्देश तीनों एजेंसियों को दिया।
इस दौरान बैठक में एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन, सहायक अभियंता जल निगम महेश चंद्र आजाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments