July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने की राजस्व कार्याे की समीक्षा

कर-करेत्तर के लक्ष्यों के पूर्ति के लिए दिए निर्देश

राजस्व वादों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करें सुनिश्चित

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व, कर-करेत्तर एवं राजस्व न्यायालय के कार्य प्रगतियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने राजस्व न्यायालय से जुड़े सभी पीठासीन अधिकारियों को स्पष्ट रुप से यह निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में वे पांच वर्षाे से अधिक समय से लंबित विभिन्न धाराओं के वादों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में इससे अधिक अवधि की एक भी वाद लम्बित नही होनी चाहिये। उप जिलाधिकारी इस पर विशेष रुप से ध्यान देते हुए पीठासीन अधीनस्थ अधिकारी न्यायालयों के वादो का निस्तारण तत्कालिक रुप में सुनिश्चित करायें। इसमें किसी भी दशा में शिथिलता नही होनी चाहिये।
जिलाधिकारी कर-करेत्तर समीक्षा के दौरान जिन विभागो के माह की लक्ष्यपूर्ति कम है, उन्हें निर्देश दिया कि कार्ययोजना बनाकर अपने लक्ष्य की पूर्ति करें। उन्होंने परिवहन विभाग को ओवरलोडिंग वाले वाहनो पर प्रवर्तन कार्य किये जाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अन्नपूर्णा भवन, जल जीवन मिशन एवं स्कूलों की बाउन्ड्री के लिए जहां जमीनो की आवश्यकता हो, उसे उपलब्ध कराने हेतु जमीनों का चिन्हांकन करायें, ताकि संचालित योजना के तहत कार्य परियोंजना का निर्माण पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड वाले कार्य बिन्दुओं से जुडे अधिकारियों से कहा कि वे इन बिन्दुओं पर पूरी सक्रियता से कार्य करें। किसी भी दशा में इसमें रैकिंग कम नही होनी चाहिये।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने धारा-24 के आदेशों का अनुपालन भी कराये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि अपूर्ण व गलत फार्मेट पर पत्रावलियां दाखिल दफ्तरी हेतु न भेजी जाये, अन्यथा ऐसी पत्रावलियां दाखिल दफ्तरी हेतु स्वीकार नही की जायेगी। सन्दर्भ निस्तारण प्रकरण की समीक्षा में उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी सन्दर्भाे का समयान्तर्गत उसका समाधान सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।

अपने भूमिधरी जमीनों का कंप्यूटरीकृत सत्यापन खतौनी अवश्य ही करें प्राप्त

जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने आमजन से अपेक्षा करते हुए कहा है कि अपने जमीनों की खतौनी तहसील परिसर अवस्थित भूलेख कार्यालय से कंप्यूटरीकृत व प्रमाणित खतौनी अवश्य ही प्राप्त करें तथा उसमें नाम अंश आदि की त्रुटियों का मिलान कर ले। यदि कोई कमी या त्रुटि हो तो संबंधित उप जिलाधिकारी के संज्ञान में लाये ताकि उसका समाधान कराया जा सके।
बैठक मुख्य राजस्व अधिकारी अधिकारी जल मोहन, एडीएम एफआर अरुण कुमार राय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी, एसडीएम सलेमपुर श्याम मणि त्रिपाठी, एसडीएम भाटपारररानी, तहसीलदार गण, डीजीसी नवनीत मालवीय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।