April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने की आरओ-एआरओ परीक्षा कराने की तैयारी की समीक्षा, 18 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

परीक्षा के सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु 06 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 18 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जनपद में 11 फरवरी 2024, रविवार को उ.प्र. लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा.) परीक्षा-2023 को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार सकुशल, नकल विहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लि‍ए एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं उ.प्र. लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि सुधीर सिंह उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा.) की परीक्षा को पूरी जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित उपस्थित सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को समयबद्धता एवं निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश देते हुये कहा कि दिनांक 10 फरवरी को ही सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण करते हुए परीक्षा केन्द्रों के अप्रोच मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई आदि का सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रश्नपत्र/ओएमआर शीट के गोपनीय बण्डल को निर्धारित समय पर ट्रेजरी के डबल लाक से प्राप्त करते हुए परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध कराएंगे तथा सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक गोपनीय बण्डलों को प्राप्त कर विडियोग्राफी कराते हुए कक्ष निरीक्षकों को उपलब्ध कराएंगे। पूरी प्रक्रिया के दौरान परीक्षा की संवेदनशीलता को बरकरार रखते हुये समस्त कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे। इसमे किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। परीक्षा की सुचिता भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर एफ.आई.आर. दर्ज कराया जायेगा।
परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने उपस्थित सभी अधिकारियों को परीक्षा के दिन की सुबह से लेकर शाम तक की समस्त गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये रखने का निर्देश देते हुए बिन्दुवार विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि आरओ/एआरओ की परीक्षा जनपद के 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। जिसके लिए कुल 06 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 18 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए गये हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में समपन्न करायी जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 09.30 से 11.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2.30 से 03.30 बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर कोई भी व्यक्ति ड्यूटी के दौरान बिना परिचय पत्र के नहीं रहेगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर शैलेष दुबे, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरुण कुमार, उप जिला मजिस्ट्रेट संजीव कुमार राय, तहसीलदार खलीलाबाद जनार्दन, तहसीलदार मेंहदावल आनन्द कुमार ओझा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी एवं समस्त केन्द्र व्यवस्थापक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।