अधिकारीगण अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत रोपित किये गये पौधो की जीओ टैगिंग कर वेबसाइट पर अपलोड करवाना करें सुनिश्चित: डीएम
वृक्षारोपण अभियान के दौरान रोपित किये गये कुछ पौधे यदि सुख गये है तो उन्हें दुबारा से पौधों को वन विभाग से प्राप्त कर रोपित करवा सकते है अधिकारीगण: डीएफओ
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं गंगा समिति/पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अशोक कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि कई विभागों द्वारा वृक्षारोपण के उपरान्त जियोटैगिंग नहीं कराया गया है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि 03 दिन के अन्दर अनिवार्य रूप से जियो टैगिंग कराते हुये अपलोड कर दिया जाये, अन्यथा की दशा में यह माना जायेगा कि सम्बन्धित विभाग द्वारा वृक्षारोपण नहीं कराया गया है। ऐसी दशा में सम्बन्धित विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुये रिकवरी की कार्यवाही की जायेगी। कुछ विभागों द्वारा सम्पूर्ण जियो टैगिंग नहीं कराये जाने पर शतप्रतिशत जियोटैगिंग कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को लगाये गये वृक्षों की देखभाल एवं संरक्षण करने के सम्बन्ध में भी दिशा-निर्देश दिये।
जिला गंगा समिति/पर्यावरण समिति की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित विभागों द्वारा इस दिशा में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, जल निगम एवं आरओ प्रदूषण विभाग को निर्देशित किया कि मगहर नाला, सराही नाला से जाने वाले प्रदूषित पानी को बायो रेमिडेशन के बाद ही नदी में गिराया जाय।
बैठक में जिला गंगा समिति के कार्यों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा जिला गंगा समिति से सम्बन्धित विभागों, संस्थाओं के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा संरक्षण के कार्यों एवं नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में उसमें प्रदूषित जल के प्रवाह को रोकने आदि से सम्बन्धित प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण एवं नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में अपने उत्तरदायित्व एवं भूमिका का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, तहसीलदार सदर जर्नादन, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीके सोनी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत रणधीर कुमार, जिला उद्यान अधिकारी समुद्र गुप्त मल्ल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी तिवारी, नायब तहसीलदार सेमरियांवा प्रियका तिवारी, रेंज फारेस्ट आफिसर बखिरा प्रीति पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी बघौली श्वेता वर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित बन विभाग से महेन्द्र पासवान, रोली पाठक आदि उपस्थित रहें।
More Stories
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन