Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने की आधार प्रमाणीकरण प्रगति की समीक्षा

डीएम ने की आधार प्रमाणीकरण प्रगति की समीक्षा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आधार प्रमाणीकरण की प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने विभागवार आधार निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने डाक विभाग को 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों के आधार निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि आधार निर्माण के पूर्व सक्षम स्तर से आवेदक का सत्यापन सुनिश्चित करें। उन्होंने चौक बाजार में एक उप डाकघर की स्थापना हेतु शासन को उनकी ओर से पत्र भेजने हेतु भी पोस्टमास्टर महराजगंज को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी और ब्लाकों पर समय निर्धारित करते हुए डाक विभाग के माध्यम से आधार निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंनअक्रियाशील और खराब पड़े मशीनों को क्रियाशील करने हेतु संबंधित विभागों को उनकी ओर से शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया की उपलब्ध मशीनों का प्रयोग इस तरह से करें कि न्यूनतम एक आधार मशीन सभी केंद्रों पर उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी ब्लाकों में उपयुक्त जगह का चयन करते हुए और एक सप्ताह में सत्यापन करवाते हुए सभी ब्लाकों और तहसील में एक–एक आधार सेवा केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया तथा सभी विभाग समन्वय स्थापित करते हुए आधार निर्माण में तेजी लाएं। सीमावर्ती क्षेत्रों में आधार कार्ड के सत्यापन हेतु टीम गठित कर डोर टू डोर सत्यापन का कार्य कराएं। उन्होंने 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों के आधार निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में उन्होंने लोगों में जागरूकता पैदा करने का भी निर्देश दिया।
बैठक में सीएमओ डॉ नीना वर्मा, डी एसटीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments