बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि जनपद में अवस्थित सात विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की अनुमोदन के पश्चात विधान सभावार वर्तमान मतदेय स्थलों की संख्या निर्धारित किया गया है। जिसमें 357- बेल्थरारोड में 399 मतदेय स्थल, 358- रसडा में 363, 359-सिकंदरपुर में 329, 360-फेफना में 337, 361-बलिया नगर में 376, 362-बांसडीह में 420 एवं 363- बैरिया में 382 मतदेय स्थल निर्धारित किया गया है।
More Stories
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक
सम्मय माई मन्दिर प्रांगण में बने हनुमान जी की मन्दिर में रखी मुर्ति को शरारती तत्वों ने किया खंडित
साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है वीर बाल दिवस