December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पहले मतदान फिर जलपान का फर्ज़ निभाने सपिवार मतदान केन्द्र पहुंची डीएम

दिव्यांग मतदाता की सारथी बनी डीएम मोनिका रानी

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) लोकतन्त्र के महापर्व पर लोकसभा 56 सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत ‘‘पहले मतदान फिर जलपान’’ का नारा देने वाली जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मतदान दिवस के अवसर पर महिला महाविद्यालय में स्थापित पिंक बूथ पर पति के साथ प्रातः 07ः00 बजे पहुंच कर मतदान कर पहले मतदान फिर जलपान के फर्ज़ को निभाया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर,अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में मतदाताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक एक बूथ महिला युवा व दिव्यांग मतदाताओं को समर्पित किया गया है। दुल्हन की तरह सजाए गए विशेष कैटेगरी के बूथों के स्वागत द्वार को मतदाता जागरूकता सन्देश से सम्बन्धित फ्लेक्स,स्टैण्डी व गुब्बारों इत्यादि से सुन्दर एवं आकर्षक ढ़ंग सजाया गया साथ ही मतदाताओं के लिए प्रवेश द्वार से मतदान कक्ष तक रेड कार्पेट बिछायी गई जिससे मतदान केन्द्र पर आने वाले मतदाताओं को उत्सव जैसा माहौल महसूस हो। दिव्यांग मतदाता की सारथी बनी डीएम मोनिका रानी
बहराइच महिला महाविद्यालय में स्थापित पिंक बूथ पर मतदान के लिए पहुंची जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सर्वप्रथम दिव्यांग मतदाता मोहम्मद अहमद का स्वागत कर उनकी व्हील चेयर को सहारा देकर मतदान कम्पार्टमेन्ट तक लेकर गई और दिव्यांग मतदाता को वोट डालने में सहयोग प्रदान किया। दिव्यांग मतदाता द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर लेने के पश्चात स्वयं मतदान किया। इस अवसर डीएम मोनिका रानी ने जिले के मतदाताओं से अपील की कि मतदान केन्द्र पर आकर अनिवार्य रूप से मतदान करें। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि लगभग सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं द्वारा पहला वोट डाला गया है। डीएम ने बात पर भी खुशी जतायी कि जिले के ट्रांसजेण्डर मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वही दूसरी ओर
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा जनपद के महाराज सिंह इण्टर कॉलेज मतदान केंद्र का किया गया निरीक्षण व दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश l लोकसभा क्षेत्र 56 बहराइच के लिए हो रहे मतदान का अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर डॉ0 के0एस0 प्रताप कुमार द्वारा मतदान केंद्र महाराज सिंह इण्टर कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ0 के एस प्रताप कुमार द्वारा मतदान करने आए आमजनमानस से वार्ता कर निर्भीक होकर मतदान करने हेतु अपील की गई। इसके अतिरिक्त मतदान करा रहे समस्त अधिकारी,पीठासीन अधिकारी व तैनात पुलिस बल को दिशा निर्देश देते हुए तथा अनुशासित रहते हुए दृढ़ता शालीनता एवम निष्पक्षता पूर्वक मतदान कराने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बहराइच श्रीमती मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक बहराइच वृन्दा शुक्ला,क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।