Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगराविशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित

डीएम ने प्रदान किए प्रशस्ति पत्र, शॉल, ब्रीफकेस और मोमेंटो

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सम्मानित किया। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (ए뉴मरेशन फॉर्म) का वितरण, संकलन और डिजिटाइजेशन का शत-प्रतिशत कार्य समय से पहले पूरा किए जाने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया।

सम्मानित बीएलओ में आरती सिंह (एत्मादपुर), रूप किशोर रावत (आगरा कैंट), प्रिया कुमारी (आगरा दक्षिण), गौरी शर्मा (आगरा उत्तर), अर्चना ठाकुर (आगरा ग्रामीण), इन्दू (फतेहपुर सीकरी), अनन कुमार अग्रवाल (खैरागढ़), राजकुमार (फतेहाबाद) और नृपति सिंह (बाह) शामिल हैं। सभी को प्रशस्ति पत्र, ब्रीफकेस, शॉल और मोमेंटो प्रदान किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ ने गणना पत्र के वितरण, संकलन और बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइजेशन का कार्य अत्यंत लगन, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ पूरा किया है। उन्होंने इसे जनपद की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान शत-प्रतिशत कार्य समय पर पूरा करने वाले सभी बीएलओ को इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ सहयोग करते हुए गणना प्रपत्र की प्रविष्टियां सही-सही भरें तथा निर्धारित समय पर वापस करें। यदि मतदाता स्वयं उपलब्ध न हों, तो परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य फॉर्म भरकर बीएलओ को सौंप सकता है। हस्ताक्षरित फॉर्म के आधार पर नाम आगामी ड्राफ्ट मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे।

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 के तहत गणना प्रपत्र संकलन की अंतिम तिथि 11 दिसंबर निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments