
विभागीय स्टालों पर ग्रामवासियों की भीड़ देखकर प्रसन्न हुई डीएम
पात्र लोगों को आवास की चाभी, आयुष्यमान कार्ड, जॉबकार्ड राशनकार्ड आदि कई जनकल्याणकारी योजनाओं का मिला लाभ
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पात्र असंतऋप्त लोगों तक एक ही छत के नीचे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने, जरुरत मंद लोगों को चिकित्सकीय सुविधाऐं, बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, वरआशत, खसरा खतौनी व घरऔनई ,जआबकआर्ड राशनकार्ड, विद्युत कनेक्शन, आधार कार्ड से लाभान्वित करने तथा सभी प्रकार की विकास परक व कल्याणकारी योजनाओं के फ़ार्म भराने के उद्देश्य से विकास खण्ड पयागपुर की न्याय पंचायत खुटेहना में ‘सेवा से संतृप्तिकरण’ अभियान अन्तर्गत आयोजित शिविर का जिलाधिकारी मोनिका रानी शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम मोनिका रानी ने बड़ी संख्या में आये हुए ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए कहा कि आकांक्षा त्यक्त जनपद के असंतऋप्त पात्र लोगों को संतृप्त करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा ‘सेवा से संतृप्ति करण अभियान’ सरकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाना है।
डीएम ने कहा कि यहां पर बड़ी संख्या महिला एवं पुरूषों की उपस्थिति इस बात प्रमाण है कि इस क्षेत्र के लोग जागरूक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आमजन का जागरूक होना बहुत ज़रूरी है।
डीएम ने मौजूद लोगों का आहवान किया अपने बच्चों विशेषकर बालिका को विद्यालय अवश्य भेंजे। क्योकि एक बच्ची के शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है। डीएम ने महिलाओं का आहवान किया गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा बच्चों के स्वाथ्य व पोषण विशेष ध्यान रखें।
नियमित रूप से बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराएं, उन्होंने लोगों से अपील की फाइलेरिया उन्मूलन के संचालित अभियान के दौरान अल्बेंडाज़ाल की खुराक़ अवश्य लें।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार