November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने वन ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा वन ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना गया।
वन ग्रामवासियों द्वारा वन ग्राम सिंहपुर, पकड़ी रेंज में छूटे हुए दावों के निस्तारण का मुद्दा उठाया गया। जिलाधिकारी ने डीएफओ महराजगंज को उक्त दावों पर विचार करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार विभिन्न ग्रामवासियों द्वारा राशन कार्ड में यूनिट बढ़वाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने राशन कार्ड में यूनिट बढ़ोत्तरी में वनग्रामों को प्राथमिकता के आधार पर शामिल करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने उसरहवां वनटांगिया में वन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम भेजकर विद्यालय हेतु भूमि के सीमांकन का निर्देश दिया तथा वन ग्राम हथियहवा से बलुअहिया, चेतरा नर्सरी , कंपार्ट 24 से हथियहवा और बेलौहा ढर्रा से कांध पुर सहित विभिन्न वनटांगिया ग्रामों में संपर्क मार्ग के निर्माणकार्य को 15 दिन के भीतर शुरू करने हेतु वन विभाग और पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया वन ग्रामवासियों से वार्ता के दौरान कहा कि वन ग्राम मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता में हैं और ये ग्राम प्रशासन की भी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इन ग्रामों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना सरकार का लक्ष्य है। इसलिए अगर कहीं वन ग्रामों में कोई समस्या है तो, सीधे मुझसे कार्यालय में मिल सकते हैं। आपकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
इस दौरान बैठक में डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, पी डी रामदरश चौधरी, एसडीएम सुधीर कुमार सहित संबंधित अधिकारी और वन ग्रामवासी मौजूद रहें।