Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबोर्ड परीक्षा 2023 को लेकर प्रधानाचार्यों के साथ डीएम की बैठक

बोर्ड परीक्षा 2023 को लेकर प्रधानाचार्यों के साथ डीएम की बैठक

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2023 के दृष्टिगत, प्राचार्यो के साथ जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर जनपदीय कंट्रोल रूम में, आवश्यक बैठक आयोजित की।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रचार्यो को निर्देशित करते हुए कहा गया कि, 999रीक्षा केंद्र पर स्ट्रांग रूम की व्यवस्था नियमानुसार हो। जब प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो नियमतः उसे डबल लॉक अलमारी में रखें, डबल लॉक सिस्टम को खोलने और बंद करने के लिए बने प्रारूप का अनुकरण करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बात को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए कि, सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्डिंग व लॉग बुक में दी गई जानकारियां मैच करें। यदि ऐसा नहीं होगा तो अनियमितता की श्रेणी में रखा जाएगा।
जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रचार्यो को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रश्न पत्र को खोलने में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि प्रश्नपत्र फटे नहीं। समय से पहले प्रश्नपत्र नहीं खोला जाए और ओएमआर शीट भरने के बारे में परीक्षा पूर्व परीक्षार्थियों को बताया जाए। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि गलत प्रश्न पत्र कदापि ना खोला जाए, और प्रश्न पत्र को खोलने के बाद अवशेष को सही तरीके से निस्तारित किया जाए।
प्राचार्यगणों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर इनविजीलेटर्स के साथ बैठक किया जाए। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार का सेल फोन, मोबाइल देखने पर सबकी जिम्मेदारी तय होगी।इस क्रम में उन्होंने परीक्षा केंद्र के प्राचार्यगणों का परीक्षा की तैयारियों के दृष्टिगत उत्सुकता का भी निराकरण किया और बैठक के अंत मे जिलाधिकारी ने इस बात की उम्मीद जताई कि, परीक्षा शांतिपूर्ण, पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा जनपदीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, अपर जिलाधिकारी ( न्यायिक) उपमा पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments