
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट सभागार में कल सायंकाल जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जनपदीय जाति प्रमाण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने पक्ष-विपक्ष की सुनवाई करते हुए कई प्रकरणों का निस्तारण किया तथा अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।जाति प्रमाण पत्रों से जुड़े प्रकरणों की हुई सुनवाई बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने निरस्त किए गए जाति प्रमाण पत्रों के अपीलीय प्रकरणों को क्रमवार प्रस्तुत किया। इनमें मुख्य रूप से खरवार, पासी, गौड़, कुम्हार, धनकर आदि जातियों से संबंधित मामलों पर विचार किया गया।हर माह होगी समिति की बैठक डीएम तंवर ने कहा कि जाति प्रमाण समिति की बैठक प्रत्येक माह के दूसरे शुक्रवार को नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पक्ष-विपक्ष को सुनने के बाद ही आदेश जारी किया जाएगा। यदि किसी को निर्णय पर आपत्ति हो तो मंडलीय समिति और फिर शासकीय समिति में अपील का प्रावधान है।“छोटे लाभ के लिए जाति परिवर्तन नहीं”जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ लोग सामाजिक रूप से छोटे-छोटे लाभ के लिए अपनी जातियां बदल रहे हैं, जो नैतिक मूल्यों का पतन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समिति ऐसे मामलों का गंभीरता से संज्ञान ले रही है और जांच कर निर्णय ले रही है।तहसीलदारों को निर्देश: लेखपाल की रिपोर्ट पर न लें निर्णय डीएम ने सभी तहसीलदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जाति प्रमाण पत्रों के निर्गमन में केवल लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर निर्णय न लें। उन्होंने कहा कि शासनादेशों का भलीभांति अध्ययन करें और प्रत्येक जाति के सामाजिक इतिहास को समझें। साथ ही, अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी तहसीलदारों को जाति प्रमाण से संबंधित प्रशिक्षण दिलाया जाए।साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए मिला समय बैठक में डीएम ने कुछ प्रकरणों में पक्षकारों को एक सप्ताह का समय साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु प्रदान किया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपील करना चाहता है, वह समिति या जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में नियमानुसार प्रकरण प्रस्तुत कर सकता है।बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रेम कुमार राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, तहसीलदार गण सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान