पीएम किसान सम्मान निधि के लिए कृषक कराएं ई केवाईसी- उप कृषि निदेशक
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। किसान दिवस में किसानों ने अपनी- अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। किसानों ने मुख्य रूप से गन्ना मूल्य भुगतान, नहर में पानी की समस्या, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भूलेख अंकन,अतिक्रमण व भूमि पैमाईश से संबंधित समस्याएं रखी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के आदेश दिए गए।
इस अवसर पर डॉक्टर प्रमोद दीक्षित ने किसानों को जैविक खेती, मधुमक्खी पालन एवं बाजार में अपने उत्पादों को बेचने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उप कृषि निदेशक आशीष कुमार द्वारा किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि निर्बाध रूप से प्राप्त करने के लिए जन सेवा केंद्र के माध्यम से या कृषि विभाग के फील्ड कर्मचारियों द्वारा ई केवाईसी कराने का अनुरोध किया। अंत में जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को किसने की समस्याओं का समाधान गंभीरता पूर्वक एवं शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । किसान बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन दिवेदी,जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि