
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी
सत्येंद्र कुमार ने समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय धनेवा-धनेई में स्थापित स्ट्रांग रूम व मतगणना संबंधी अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आर.ओ. ए.आर.ओ. टेबल के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मतगणना के दौरान शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बैरिकेटिंग का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक आर.ओ. के पास कम्प्यूटर आपरेटर की व्यवस्था रहे, मतगणना संबंधी आवश्यक कार्यो में तनिक भी विलंब न होने पाए। इस संदर्भ में उन्होंने बी.आर.सी. पर नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटरों को भी मतगणना कार्यों हेतु सम्बद्ध करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जाय, जिससे निष्पक्ष व पारदर्शी मतगणना को सुनिश्चित किया जा सके,तथा ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा सके जो मतगणना में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने सभी आर.ओ. को निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करने के लिए कहा और इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश भी दिए।
नगर निकाय की मतगणना 13 मई को होनी है, जिसके लिए 70 टेबलो पर 870 मतगणना कार्मिको की डियूटी लगाई जा रही है। 09 मई 2023 को मतगणना कार्मिकों की आई.टी.एम. चेहरी में सुबह 08 बजे से ट्रेनिंग दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान संतोष कुमार राय मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा थे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम