December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने चौक में निर्माणाधीन ग्रामीण स्टेडियम का किया निरीक्षण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा ने चौक में निर्माणाधीन ग्रामीण स्टेडियम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीण स्टेडियम में मल्टीपर्पज हॉल, कब्बड्डी कोर्ट, पवेलियन और बाउंड्री वॉल के कार्य को देखा और प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि सिंथेटिक कोर्ट के निर्माण हेतु मिट्टी भरवाने का कार्य यथाशीघ्र शुरू करें और कार्य में गति लाते हुए निर्माण को 10 जनवरी तक पूर्ण करें। उन्होंने जिला युवा कल्याण अधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए निर्माण कार्य को तेज करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह, ईओ चौक दिनेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता यूपीपीसीएल घनश्याम मिश्रा सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहें।