संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने छठ पूजा के अवसर पर व्रतियों व श्रद्धालुओं को उचित सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए कोतवाली खलीलाबाद स्थित पक्का पोखरा घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, वैरिकेडिंग, कानून एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। विशेष रूप से जिन घाटों में पानी अधिक है वहां मजबूत बैरिकेडिंग, नाव और गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ सभी घाटों पर पर्याप्त प्रकाश और पुलिस बल की तैनाती के आदेश दिए गए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी छठ घाटों पर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाए। इसके अलावा आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
