Wednesday, January 28, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का डीएम ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का डीएम ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने आज अधिकारियों के साथ एयरफील्ड एनवायरनमेंटल मैनेजमेंट कमेटी एवं एरोड्रम कमेटी द्वारा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार की उपस्थिति में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (कसया) का संयुक्त भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान रनवे, टर्मिनल भवन, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी), सुरक्षा व्यवस्थाओं, अग्निशमन सुविधाओं, पर्यावरण संरक्षण उपायों, सीमा सुरक्षा तथा अन्य परिचालन संबंधी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने हवाई अड्डे की समग्र व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों एवं एयरपोर्ट प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा विशेष रूप से उड़ान सुरक्षा को प्रभावित करने वाले कारकों जैसे ऊँचे टावर, पेड़-पौधों आदि को शीघ्र चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने, पर्यावरण अनुकूल उपायों को प्रभावी रूप से लागू करने, कूड़ा-कचरा प्रबंधन सुदृढ़ करने एवं हरित क्षेत्रों के विस्तार के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही यात्री सुविधाओं में सुधार, आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को मजबूत करने तथा सुरक्षा बलों की तैनाती को और अधिक प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सुरक्षित, पर्यावरण-अनुकूल एवं यात्री-केंद्रित बनाया जाना प्राथमिकता है, जिससे बौद्ध पर्यटन एवं क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को और अधिक बढ़ावा मिल सके।निरीक्षण को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सतत विकास एवं उच्च स्तरीय संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए जिलाधिकारी ने दिए गए निर्देशों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कसया,एयरपोर्ट डायरेक्टर, तहसीलदार कसया सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments