December 5, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने किया उर्वरक वितरण केंद्र का निरीक्षण, काउंटर बढ़ाने के दिए निर्देश

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को परसिया मिश्र स्थित उर्वरक वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में उर्वरक लेने आये लोगों की कतार देखकर जिलाधिकारी ने काउंटर बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में दोपहर में ही एआर कॉपरेटिव ने एक नया काउंटर खुलवा दिया, जिससे लोगों को खासी सहूलियत मिली। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। डीएम ने उर्वरक वितरण केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया।