Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेश15 दिवसीय प्रदर्शनी का डीएम ने किया निरीक्षण‎

15 दिवसीय प्रदर्शनी का डीएम ने किया निरीक्षण‎

‎शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू इण्डिया@2047 एवं प्रदेश सरकार सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही 15 दिवसीय प्रदर्शनी राजकीय इंटर कॉलेज में लगाई गई है। जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छायाचित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर अब तक के जीवन के विविध आयामों को समाहित करते हुए लगे फ्लेक्स बोर्डो का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए तथा जन सामान्य को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के बच्चों को लाकर प्रदर्शनी का अवलोकन कराया जाए। साथ ही उन्होंने प्रदर्शनी में साफ सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार मौजूदर हे।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments