कार्य की प्रगति व गुणवत्ता का लिया जायजा
समय से कार्य पूर्ण कराये जाने के दिये गये निर्देश
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जल जीवन मिशन अन्तर्गत विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम सुसरौली में 218.26 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन पेयजल परियोजना का जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने औचक निरीक्षण कर परियोजना की प्रगति, मानक, गुणवत्ता, गृह जल संयोजन इत्यादि का जायजा लेते हुए अधिशाषी अभियन्ता जल निगम व कार्यदायी संस्था पीएनसी को निर्देश दिये कि परियोजना को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कर लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत गृह संयोजन की कार्यवाही सुनिश्चित कराये, ग्राम वासियों को परियोजना का लाभ प्राप्त होने लगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निरीक्षण में पायी गयी कमियों को प्रत्येक दशा में 15 दिवस के अन्दर दुरूस्त करा दिया जाय। इसके उपरान्त पुनः परियोजना का निरीक्षण किया जायेगा निरीक्षण के दौरान कमियां पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम जलकर परिसर पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता का जायजा लेते हुए संतोष व्यक्त किया। यहां पर उन्होंने पानी की गुणवत्ता का जायजा लेने के लिए स्वयं, सीएमओ, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम व अन्य अधिकारियों ने पानी भी पिया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता ने बताया कि परियोजना की लागत 218.26 लाख रूपये है। परियोजना में 391 गृह संयोजन के सापेक्ष 240 गृह संयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्य भी यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ग्राम का भ्रमण कर रफीक, रामजस, रामसमुझ, मिश्रीलाल, दशरथ, उमेश, श्रीचन्द्र, शुभानअली इत्यादि के घरों में जाकर जल संयोजन व जलापूर्ति का जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि कनेक्शन का ग्राउटिंग भी करा दे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को ग्राम वासियों ने पाइप लाइन डालने से क्षतिग्रस्त मार्गो की समस्या बताई जिसपर जिलाधिकारी ने विभाग व कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि तत्काल क्षतग्रस्त मार्गो का मरम्मत कराकर समस्या का समाधान कराया जाय। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, अधि. अभि. जलनिगम राकेश कुमार, पीएनसी कम्पनी के प्रतिनिधि राकेश मिश्रा तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर