December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने सोनाड़ी देवी मंदिर और ग्रामीण स्टेडियम का किया निरीक्षण

मंदिर परिसर में डीएम ने गरीबों में किया कंबल वितरित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज चौक में सोनाड़ी देवी मंदिर और ग्रामीण स्टेडियम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सबसे पहले पुलिस अधीक्षक के साथ सोनाड़ी देवी का दर्शन कर पूजन अर्चन किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में संचालित निर्माण कार्य को देखा और आवश्यक निर्देश दिया।
इसके उपरांत उन्होंने ग्रामीण स्टेडियम चौक का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति को देखा और कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के सहायक परियोजना प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने स्टेडियम परिसर में कंबल वितरण किया और सभी को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम नवीन कुमार, महंत अवैद्यनाथ डिग्री कॉलेज के प्राचार्य बसंत कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।