Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफरेंदा ब्लॉक में एसआईआर एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य का डीएम ने किया...

फरेंदा ब्लॉक में एसआईआर एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने फरेंदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भवन में संचालित एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) और फार्मर रजिस्ट्री कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया।
ग्राम सभा में दो मतदान केंद्रों का विवरण लेते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान बूथ संख्या 140 पर 1031 मतदाता और बूथ संख्या 141 पर 1303 मतदाता पंजीकृत हैं। निरीक्षण में पाया गया कि बीएलओ मंजू एवं अराधना देवी द्वारा सभी मतदाताओं को एसआईआर विशेष पुनरीक्षण से संबंधित फार्म वितरित कर दिए गए हैं। ग्रामीणों द्वारा भरे गए फार्मों को ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया भी तेजी से जारी है।
फार्मर रजिस्ट्री की जांच के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 200 किसानों के फार्म ऑनलाइन अपलोड किए जा चुके हैं। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करने के लिए डुगडुगी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री से वंचित न रह जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि रजिस्ट्री प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए गांव में एक सहयोगी कर्मचारी की नियुक्ति अनिवार्य रूप से की जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री के लिए पहुंचे किसानों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना और अधिक सक्रियता से एसआईआर एवं रजिस्ट्री कार्य में भाग लेने का आह्वान किया।
इस दौरान तहसीलदार फरेन्दा और खंड विकास अधिकारी भी मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments