बच्चों का नेत्र परीक्षण तथा आधार कार्ड बनाये जाने का दिया निर्देश
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन, भवन, कक्ष-कक्षों, छात्रावास तथा परिसर इत्यादि की साफ-सफाई, सुरक्षा तथा मेस इत्यादि व्यवस्थाओं का जायज़ा लने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड कैसरगंज अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुण्डासर तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लालपुर जलालपुर कैसरगंज का निरीक्षण किया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों से पुस्तक को पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा तथा बच्चों से मध्यान्ह भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए शिक्षण स्टाफ को निर्देशित किया कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनवाये तथा बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।
बच्चों के स्वास्थ परीक्षण के बारे में जानकारी करने पर नेत्र परीक्षण न होने का तथ्य प्रकाश में आने पर डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए अधीक्षक डॉ एन के सिंह को निर्देश दिया कि सभी विद्यालय के बच्चों का नेत्र परीक्षण अवश्य कराएं,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लालपुर जलालपुर कैसरगंज के निरीक्षण के दौरान बच्चियों का कुशलक्षेम पूछते हुए पठन-पाठन की गुणवत्ता तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सीख दी कि मन लगाकर पढ़ाई करें और समाज में ऊंचा मुकाम हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन करें।
डीएम ने कक्षा 06 की छात्रा सोनाली से अग्रेज़ी की पुस्तक को पढ़वा कर देखा और बच्ची द्वारा संतोषजनक ढंग से पुस्तक न पढ़ पाने पर डीएम ने शिक्षा सुधार हेतु नोटिस जारी करने का निर्देश दिया, एमडीएम की जानकारी करने पर वार्डेन पूनम चौधरी ने बताया कि मेन्यू के अनुसार बच्चों को दाल, चावल, रोटी व सब्जी परोसी गई है,शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करते हुए उन्हें संस्कारशील भी बनायें तथा बच्चियों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान करें।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज