February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने किया पावानगर क्षेत्र का निरीक्षण

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी रमेश रंजन व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा सोमवार को पावानगर क्षेत्र (फाजिलनगर) का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में पावानागर क्षेत्र में पर्यटन विकास हेतु प्रवेश द्वार, सड़क, तालाब के सौंदर्यीकरण के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

जिलाधिकारी ने फाजिलनगर महोत्सव मनाए जाने के संदर्भ में भी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने पास अवस्थित नहर की सफाई व राष्ट्रीय राजमार्ग से कनेक्टिविटी बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रस्ताव बनाएं तथा अवर अभियंता, जूनियर अभियंता व तहसील की टीम मिलकर पैमाइश करें। तालाब के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत फाजिलनगर को पानी की गंदगी को साफ करने, वोटिंग व्यवस्था व रेस्टोरेंट को सुचारू रूप से चलाए जाने को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।