Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने पैडलेगंज गुरुद्वारा का किया निरीक्षण

डीएम ने पैडलेगंज गुरुद्वारा का किया निरीक्षण

सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

सीएम गुरुद्वारा पैडलेगंज का 24 को करेंगे लोकार्पण

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )
पैडलेगंज गुरुद्वारा 24 अगस्त रविवार को मुख्यमंत्री के संभावित लोकार्पण कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा अपने सहयोगी एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव के साथ गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ पैडलेगंज गुरुद्वारा का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर, अपने सहयोगियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी धार्मिक स्थानों के सुंदरीकरण योजना के क्रम में मुख्यमंत्री के सहयोग से महानगर के गुरुद्वारा पैडलेगंज का दो करोड़ों चौतीस लाख उन्हतर हजार के लागत से सुंदरीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। इसका लोकार्पण 24 अगस्त को श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाशपर्व के दिन मुख्यमंत्री के हाथों से गुरुद्वारा साहिब के नवीन भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान गुरुद्वारा पैडलेगंज के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह नीलू, जटाशंकर के अध्यक्ष जसपाल सिंह, उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू, हरप्रीत सिंह साहनी, जोगेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, तेजिंदर सिंह, गगनप्रीत सिंह, जसबीर सिंह कंवल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments