November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने मनरेगा पार्क व घाटो का किया निरीक्षण

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा देर शाम, गम्भीरिया बुजुर्ग राम घाट तथा बांसी घाट स्थित मनरेगा पार्क व घाटों का निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में गम्भीरिया बुजुर्ग रामघाट के मनरेगा पार्क के निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने पार्क पर आने वाली लागत, मेंटेनेंस आदि के संदर्भ में पूछताछ की व उक्त स्थल का इतिहास भी जाना। वहां उन्होंने मंदिर, मेला स्थल व अंत्येष्टि स्थल का भी निरीक्षण किया तथा बांसी नदी के पानी में गंदगी देखने पर उन्होंने उपस्थित खंड विकास अधिकारी, विशुनपुरा को नदी के पानी की सफाई हेतु निर्देशित किया।इस क्रम में प्रकाश व्यवस्था किए जाने हेतु भी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा बांसी घाट में स्थित बांसी मेला स्थल, निर्माणाधीन मनरेगा पार्क व घाट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मेले में आने वाली भीड़, के बारे में पूछा तथा यत्र तत्र फैले कचरे को देखते हुए उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधान तथा खंड विकास अधिकारी विशुनपुरा को उक्त कचरे के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिए।
ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को वहां का इतिहास बताते हुए कहा कि, जब भगवान राम जनकपुर से अयोध्या की तरफ प्रस्थान कर रहे थे तो रामघाट में उनके द्वारा स्नान किया गया था, और बासी घाट में विश्राम किया गया था। विदित हो कि प्रतिवर्ष उक्त स्थल पर बहुत बड़ा मेला भी आयोजित होता है।