Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने चौक गोरखनाथ मंदिर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

डीएम ने चौक गोरखनाथ मंदिर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा चौक क्षेत्र में नगर पंचायत कार्यालय, बाबा गोरखनाथ मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सोनाड़ी देवी मंदिर का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले चौक नगर पंचायत के नवनिर्मित कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में पार्क और बहुउद्देशीय हाल के निर्माण का निर्देश दिया। साथ ही कार्यालय में पार्किंग व्यवस्था व परिसर के सुंदरीकरण का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पूरे नगर पंचायत क्षेत्र की सड़कों के सुंदरीकरण हेतु सड़कों के दोनों ओर पौधरोपण करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके लिए गुलमोहर, अशोक जैसे वृक्षों का चयन कर एक सप्ताह में कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बाबा गोरखनाथ मंदिर का दर्शन किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी, प्रसवोत्तर देखभाल कक्ष और हेल्थ एटीएम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने स्वयं के खून का टेस्ट भी करवाया तथा प्रसवोत्तर देखभाल कक्ष में भर्ती माताओं से बात की और मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। भर्ती दोनों महिलाओं ने मिल रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने शौचालय परिसर में स्थल चिन्हित कर महिला व पुरुष सामुदायिक शौचालय बनवाने का निर्देश दिया।
अंत मे उन्होंने सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता की जांच की। सभी कैमरे कार्यरत मिले।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, महंत अवैद्यनाथ डिग्री कॉलेज के प्राचार्य बी.एन. सिंह, थानाध्यक्ष चौक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments