December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने सदर के 08 बूथों का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अभियान के संदर्भ में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कंपोजिट माध्यमिक विद्यालय सदर में 08 मतदान बूथों का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बी.एल.ओ से उनके यहां मतदाताओं की संख्या, महिला मतदाताओं की संख्या और मतदाता लिंगानुपात की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी बी.एल.ओ. सुनिश्चित करने का प्रयास करें कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान अधिक से अधिक महिलाओं को निर्वाचक नामावली में जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि जिन बूथों में लिंगानुपात 900 से कम है, वहां बी.एल.ओ महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विशेष प्रयास करें। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची के भौतिक सत्यापन का भी निर्देश दिया, ताकि स्वच्छ एवं सही निर्वाचक नामावली को तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए आवश्यक है कि निर्वाचक नामावली सही हो। इसीलिए सभी बीएलओ इस संदर्भ में विशेष प्रयास करें। उन्होंने जनपद का ईपी रेशियो भी बढ़ाने का निर्देश दिया।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण– 2024 के संदर्भ में आज 08 बूथों का निरीक्षण किया गया है और सभी बीएलओ को जनपद का मतदाता सहभागिता अनुपात और मतदाता लिंगानुपात बढ़ाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। सभी बीएलओ को राजनीतिक दलों के एजेंटों के साथ समन्वय करते हुए पारदर्शी तरीके से शुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में विशेष पुनरीक्षण हेतु 04 व 05 नवंबर, 25 व 26 नवंबर और 02 व 03 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। मीडिया के माध्यम से हम जनपद के मतदाताओं से अनुरोध करते हैं कि नजदीकी बूथ पर जाकर अपना नाम निर्वाचक नामावली से अवश्य जुड़वाएं। उन्होंने महिला मतदाताओं से विशेष अपील की वोट जैसे महत्वपूर्ण अधिकार को हासिल करने के लिए मतदाता बनें और निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वाएं। इस दौरान एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा, एसडीएम पंकज कुमार, तहसीलदार सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।