December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने किया सिग्नेचर वाल तथा सेल्फी प्वाइंटका उद्घाटन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सिग्नेचर वाल और सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने सिग्नेचर वाल का उद्घाटन करते हुए उस पर स्वीप संदेश महराजगंज का है अभिमान, शत–प्रतिशत हो मतदान लिखा और अपना हस्ताक्षर सिग्नेचर वॉल पर किया। उनके बाद अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने भी चुनाव का पर्व, देश का गर्व लिखकर अपना हस्ताक्षर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है और इसको निभाने में यदि थोड़ा कष्ट भी हो तो हमे खुशी–खुशी उस कष्ट को उठा लेना चाहिए।
दोनो अधिकारियों के अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी, डिप्टी आरएमओ, जिला सूचना अधिकारी और कलेक्ट्रेट परिसर के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी सिग्नेचर वॉल पर मतदान हेतु संदेश लिखकर अपने हस्ताक्षर किए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन दकर्मचारी और मिडिया कर्मी उपस्थित रहें।