
राजकीय महिला विद्यालय की छात्राओं को दिया फॉर्म-6
मतदाता सूची में नाम जुडवाने के साथ ही मताधिकार का प्रयोग करने पर दिया बल
संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम आज से 09 दिसम्बर तक होगा संचालित
पुनरीक्षण की विशेष अभियान की 06 तिथियां भी है निर्धारित
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज से प्रारम्भ हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय देवरिया में छात्राओं के बीच फार्म-6 का वितरण के साथ किया।
इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं से अपेक्षा के साथ कहा कि वे स्वयं जो अर्हता आयु 18 वर्ष, 01 जनवरी 2024 को पूर्ण कर रहे हों वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य ही जुडवायें तथा अपने आप-पास के लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करें।
जिलाधिकारी श्री सिंह इस अवसर पर छात्राओं एवं उपस्थित सभी जनो को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति शपथ भी दिलायी। उन्होंने कहा कि भारत की लोकतंत्र ही ताकत है और इसके मूल्य ही तमाम विविधताओं के बावजूद भी अखण्ड एवं अक्षुण्ण रखने में अपनी शक्ति प्रदान करता है और यह शक्ति मतदान से प्राप्त होती है। सभी को बराबरी का अधिकार लोकतंत्र देता है। समाज का समावेशी व प्रगति लोकतंत्र की सुदृढता से ही संभव है और यह अधिकाधिक मतदान प्रतिशत होने से हीं और सुदृढता आयेगी। उन्होंने अर्ह मतदाताओं को सूची में सम्मिलित करने तथा जो भी अनर्ह मतदाता हो उन्हें विलोपित करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने असभी से अपेक्षा किया कि वे मतदान अवश्य ही करें और वे इसका संदेशवाहक भी बने तथा 10-10 लोगो को जागरुक करे, इसे एक श्रृंखला का भी रुप दें। प्रयास हो कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम से कम 75 प्रतिशत अवश्य ही हो। इसके लिए लोगो में जागरुकता लायी जायें और जो भी अर्ह मतदाता हो उनका नाम अवश्य ही जोडा जाये। इस पर भी विशेष रुप से ध्यान दिया जाये कि महिला मतदाता का नाम सूची में किसी भी दशा में न छूटे।
पुनरीक्षण का यह कार्यक्रम आज से प्रारम्भ होकर 09 दिसम्बर तक सम्पन्न होगा। इस बीच 06 विशेष अभियान की तिथियां भी निर्धारित की गयी है। इन तिथियों में बीएलओ अपने मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची व फार्म 6, फार्म 7 एवं फार्म 8 के साथ उपस्थित रहेगें। इन तिथियों में ऐसे व्यक्ति जिन्हे मतदाता सूची में नाम जुडवाना हो या नाम अपमार्जित या संशोधन कराया जाना हो, वे बूथो पर पहॅुच कर प्राविधानो के अनुसार फार्म भर कर बीए़लओ को देगें। मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु विशेष तिथियां 04 नवंबर, 05 नवंबर, 25 नवंबर, 26 नवंबर 02 दिसम्बर तथा 03 दिसम्बर निर्धारित की गयी है।
जिलाधिकारी श्री सिंह विद्यालय में सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव को बुके देकर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्वागत किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कालेज की छात्रायें श्रेया, प्रतिभा, जहानवी द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था हेतु 02 वाटर कूलर भी दिये जाने को कहा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी, तहसीलदार सदर अरुण राय सहित छात्रायें, प्रध्यापक एवं अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’