July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने 14 वर्ष की सजा पूरी कर चुके कैदियों की समय पूर्व रिहाई के संबंध में की बैठक

अवयस्क बंदियों के शिक्षण की व्यवस्था करने का निर्देश।

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में 14 वर्ष की सजा पूरी कर चुके कैदियों की समय पूर्व रिहाई पर बैठक की।
बैठक में प्रोबेशन अफेंडर ऐक्ट-1938 के अंतर्गत जिलास्तरीय समिति ने फॉर्म-ए के तहत प्रस्तुत 01 आवेदन पर विचार किया। कैदी के आचरण, जुर्म की प्रकृति, कैदी की भूमिका जैसे विभिन्न बिंदुओं पर विचार करने के उपरांत समिति ने उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के दृष्टिगत प्राप्त आवेदन पर अपनी संस्तुति प्रदान की।
इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। अवयस्क बंदियों के बैरक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आगे की पढ़ाई के इच्छुक बंदियों के शिक्षण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बैरकों व बंदियों के नियमित जांच व परिवारजनों से मुलाकात के दौरान विशेष सतर्कता रखने के लिए भी निर्देश दिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, प्रोबेशन अधिकारी डी.सी. त्रिपाठी, जेलर आदित्य सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।