महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग और नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। नेडा की पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पीओ नेडा को विद्युत विभाग से समन्वय करते हुए पीएम सूर्यघर योजना हेतु वेंडर्स की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि योजना के तहत सोलर प्लांट स्थापना की गति को तेज किया जा सके। उन्होंने नेट मीटरिंग के लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारित करने का निर्देश दिया और विद्युत उपभोक्ता के नाम परिवर्तन, पीसीआर (प्रोग्रेस कमीशनिंग रिपोर्ट) सहित अन्य प्रक्रियाओं को भी निर्धारित समयावधि में निस्तारित करने हेतु विद्युत विभाग के सभी एक्सईएन को निर्देशित किया। उन्होंने प्रति सप्ताह पीएम सूर्यघर की समीक्षा और योजना के व्यापक प्रचार– प्रसार का निर्देश दिया। कहा कि पीएम सूर्यघर शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना है और इसके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान सभी खंडों में लाइन लॉस और एटीएनसी लॉस को कम करने का निर्देश दिया। खराब मीटरों को अभियान चलाकर प्रतिस्थापित करने के लिए कहा। विद्युत चोरी के उन प्रकरणों में जिनमे विभाग को राजस्व की बड़ी क्षति हो रही है, में कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया। स्मार्ट मीटर लगाने की कार्यवाही को भी तेज करने निर्देश दिया। उन्होंने कैंप लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अधीक्षण अभियंता वाई.पी. सिंह, पीओ नेडा गोविंद तिवारी, सभी एक्स.ई.एन,एसडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि